10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह किमी लंबी बनी मानव शृंखला

मोतिहारी : जिला स्थापना दिवस पर बुधवार को खुले में शौच से मुक्ति के लिए मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. शृंखला शहर के गांधी चौक से जानपुल व मीनाबाजार तक गयी. डीएम रमन कुमार […]

मोतिहारी : जिला स्थापना दिवस पर बुधवार को खुले में शौच से मुक्ति के लिए मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. शृंखला शहर के गांधी चौक से जानपुल व मीनाबाजार तक गयी. डीएम रमन कुमार ने पैदल चलकर शृंखला का निरीक्षण किया

और वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी के संदेशों को अपनाने व स्वच्छ भारत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, मनोज कुमार रजक, डीआरडीए के निदेशक विजयेंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा सभी अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों में भी लोगों को जागरूक किया गया.

स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ रवाना किया गया. गांधी वादी ब्रजकिशोर सिंह व डीएम रमन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जायेगी और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी. वही झांकियां निकाली गयी. गांधी का भजन गाया गया और संदेशों को अपनाने पर बल दिया गया.
घोड़ासहन. बाल विवाह तथा दहेज के विरुद्ध बुधवार को निजी विद्यालय एसोसिएशन के तत्वावधान में में प्रखंड के सभी विद्यालयों के संचालकों, शिक्षकों तथा हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर इस कुप्रथा का विरोध जताया.
पहाड़पुर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय की ओर से बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान बच्चों ने दहेज उन्मूलन के खिलाफ नारे लगाये. इसमें मदन सिंह उच्च विद्यालय कमाल पीपरा, मध्य विद्यालय पकड़िया, प्राथमिक विद्यालय खैरवा, मध्य विद्यालय नौवाडीह बालक, मध्य विद्यालय पहाड़पुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
सिकरहना. बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ बुधवार को अधिकारियों, सरकारी कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ढाका की सड़कों पर मानव शृंखला का निर्माण किया. शृंखला मोतिहारी पथ में बाबा मस्त राम तालाब के समीप से ढाका गांधी चौक तक बनाया गया था. इसमें एसडीओ मनोज कुमार रजक, डीएसपी बमबम चौधरी, बीडीओ रामनाथ कुमार, डाॅ पुष्पा किशोर, इ. किशोर कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके झा, बीसीएम गजानफर आलम, बीएचएम राजकुमार, यूनिसेफ से भागेश्वर चौधरी सहित प्रखंड के आशा कार्यकर्ता, सेविका सहायिका, पर्यवेक्षिका, नूर आलम खां, सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें