दुस्साहस . तुरकौलिया थाने के जयसिंहपुर घोड़ाघाट गांव की घटना
Advertisement
जविप्र दुकानदार ने चाकू घोंपा
दुस्साहस . तुरकौलिया थाने के जयसिंहपुर घोड़ाघाट गांव की घटना सदर में कराया भर्ती महिला लेने गयी थी राशन, प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के जयसिंहपुर घोड़ाघाट गांव में संगीता देवी को चाकू से गोद घायल कर दिया गया. वह राशन लेने जविप्र दुकानदार भोला सहनी के पास गयी थी. इस दौरान उसपर जानलेवा […]
सदर में कराया भर्ती
महिला लेने गयी थी राशन, प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के जयसिंहपुर घोड़ाघाट गांव में संगीता देवी को चाकू से गोद घायल कर दिया गया. वह राशन लेने जविप्र दुकानदार भोला सहनी के पास गयी थी. इस दौरान उसपर जानलेवा हमला किया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसके शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान हैं.
घटना को लेकर संगीता ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि राशन लेने भोला सहनी के घर गयी थी. उसने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा पैसा ले लिया, लेकिन राशन नहीं दिया. कतार में खड़े अन्य लोग राशन लेकर चले गये. उससे राशन देने को कहा तो पहले धक्का-मुक्की व गाली गलौज की. विरोध करने पर भोला सहनी, राजू सहनी, पप्पू सहनी, विकास सहनी सहित अन्य लोगों ने मारपीट की, उसके बाद ताबड़तोड़ चाकू मार घायल कर दिया.गले से मंगलसूत्र व 14 सौ नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement