मोतिहारी : घोड़ासहन के बगही भेलवा गांव के 35 वर्षीय सुबोध सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बाइक लेकर घर से घोड़ासहन के लिए निकला था. दोपहर में परिजनों को सूचना मिली कि सुबोध अचेता अवस्था में घोड़ासहन रेलवे फाटक के पास गिरा है.
Advertisement
युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
मोतिहारी : घोड़ासहन के बगही भेलवा गांव के 35 वर्षीय सुबोध सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बाइक लेकर घर से घोड़ासहन के लिए निकला था. दोपहर में परिजनों को सूचना मिली कि सुबोध अचेता अवस्था में घोड़ासहन रेलवे फाटक के पास गिरा है. परिजन घटनास्थल […]
परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, इससे पहले स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास भर्ती करा चुके थे. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने जाचोपरांत मृत घोषित कर दिया. सुबोध के शरीर के किसी हिस्से में जख्म नहीं था. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि उसकी बाइक भी गायब है, जबकि बाइक की चाबी उसके पॉकेट से मिला है. परिजनों को शक है कि किसी ने उसकी हत्या की है.
हालांकि उसके छोटे भाई सोनू सिंह ने कहा कि हमलोगों के परिवार से किसी को दुश्मनी नहीं है. कभी किसी से झगड़ा तक नहीं हुआ है. सदर अस्पताल पहुंची सुबोध की पत्नी,मां सहित परिवार की अन्य महिलाओं को रो-रो का बुरा हाल था. पत्नी चीख-चीख कर कह रही थी कि हमार मालिक के कौन मार देहलख. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि घटना की सूचना घोड़ासहन पुलिस को दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम होगा.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा.परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई के लिए घोड़ासहन थाना भेजा जायेगा.
सुबोध घर का अकेला था कमाऊ :भाई सोनू सिंह ने बताया कि भैया को पांच बेटी है. पुरे परिवार का बोझा उनके ही कंघों पर था. एक साल पहले नया ट्रैक्टर लिया था. ट्रैक्टर से परिवार का भरन-पोषण चल रहा था. उसने कहा कि
भगवान को हमलोगों की उन्नति नहीं देखी गयी. भगवान ने हमसे भैया को छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement