मोतिहारी : खुले में शौच से मुक्ति के लिए मंगलवार को रन फॉर क्लीन चंपारण का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से दौड़ शुरू हुई जो कचहरी, बलुआ ओवरब्रिज, सदर हॉस्पिटल, नगर थाना चौक होते हुए गांधी संग्रहालय तक गयी. प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, सहकारिता मंत्री इ. राणा रणधीर सिंह व डीएम रमन कुमार के संयुक्त नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया.
Advertisement
रन फॉर क्लीन चंपारण को मंत्रियों ने लगायी दौड़
मोतिहारी : खुले में शौच से मुक्ति के लिए मंगलवार को रन फॉर क्लीन चंपारण का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से दौड़ शुरू हुई जो कचहरी, बलुआ ओवरब्रिज, सदर हॉस्पिटल, नगर थाना चौक होते हुए गांधी संग्रहालय तक गयी. प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, सहकारिता मंत्री इ. राणा रणधीर सिंह […]
दौड़ में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, मनोज कुमार रजक, डीआरडीए के डायरेक्टर विजयेंद्र, एसडीओ रजनीश लाल, डीएसपी पंकज कुमार रावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, रेडक्रॉस के सचिव इ. विभूति नारायण सिंह, डाॅ खुर्शीद अजीज, ओमप्रकाश सहनी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और जिला प्रशासन की इस मुहिम के गवाह बने. इधर इस आयोजन को ले एक अलग तरह का माहौल दिखा और लोग उत्साहित थे. जैसे-जैसे अधिकारियों व आम जनता का काफिला आगे की ओर बढ़ता रहा वैसे-वैसे उसे देखने व आयोजन में लोग शामिल होते रहे. आयोजन में स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.
अधिकारियों ने सड़क पर लगायी दौड़ : सिकरहना. रन फॉर क्लीन चंपारण के तहत मंगलवार की सुबह एसडीओ मनोज कुमार रजक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ढाका की सड़कों पर सुबह दौड़ लगायी. सुबह सात बजे अनुमंडल कार्यालय के समीप से शुरू हुआ कार्यक्रम घोड़ासहन रोड में अवस्थित पेट्रोल पंप पर जाकर समाप्त हुई. दौड़ में डीएसपी बमबम चौधरी, बीडीओ रामनाथ कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के झा, बीएचएम राजकुमार, यूनिसेफ से भागेश्वर चौधरी, इ. किशोर कुमार, नूरआलम, वसी अख्तर, मौलवी आलम, मो नुरैन, नेकमहमद, जमील अख्तर, अंजार खां सहित अनेक लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement