30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदमारी से कचहरी आरओबी से गये, तो जुर्माना

मोतिहारी : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम रमण कुमार के भ्रमण के बाद कई योजनाएं बनी है. इसके तहत चांदमारी से कचहरी जानेवाले वाहल चालक आरओबी के ऊपर से गुजरे तो भरना होगा जुर्माना. इसी तरह कचहरी की दिशा से चांदमारी की ओर जानेवाले वाहन चालकों को भी जुर्माना भरना […]

मोतिहारी : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम रमण कुमार के भ्रमण के बाद कई योजनाएं बनी है. इसके तहत चांदमारी से कचहरी जानेवाले वाहल चालक आरओबी के ऊपर से गुजरे तो भरना होगा जुर्माना. इसी तरह कचहरी की दिशा से चांदमारी की ओर जानेवाले वाहन चालकों को भी जुर्माना भरना होगा.

कचहरी से चांदमारी जाने के लिए आरओबी के बाये और चांदमारी से कहचरी की ओर जाने के लिए आरओबी के बायें नीचे से पीसीसी सड़कों से जाना होगा. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ए सुमन ने बताया कि ओरओबी के चांदमारी व राजाबाजार साइड में छोटा गोलंबर बनानी की योजना है, ताकि ट्रॉफिक नियमों का पालन किया जा सके. उन्होंने कहा कि आरओबी के दोनों साइड प्रतिकात्मक चिह्न लेगा. अस्पताल रोड से चांदमारी या कचहरीदिशा में जाने पर कोई पाबंदी नहीं है.
इसी तरह चांदमारी व कचहरी अस्पताल रोड जाने के लिए भी कोई प्रतिबंध नहीं है. शहर भ्रमण के दौरान रेडक्रास के सचिव सह समाजसेवी ई. विभूति नारायण सिंह ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इसके तहत राजाबाजार से कचहरी चौक व कचहरी रेलवे गुमटी तक डिवाइर बनाने का भी प्रस्ताव है. इन सब पर निकट भविष्य में कार्यवाई आरंभ की जायेगी. आरओबी टर्निंग पर पर लगातार हो रही जाम के कारण इस तरह का फैसला लिया गया है. पर्व के दौरान पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. गलत साइड से जाने पर जुर्माना की राशि अब देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें