मोतिहारी : दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली आपूर्ति निर्बाद्ध गति से जारी रहेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. कहीं किसी तार के टूटने या फॉल्ट की सूचना पर रात में भी त्वरित गति से समस्या दूर की जायेगी. इसके लिए अलग-अलग जेई के नेतृत्व में टीम का गठन किया या है.
Advertisement
दुर्गापूजा में उपभोक्ताओं को 24 घंटे मिलेगी बिजली
मोतिहारी : दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली आपूर्ति निर्बाद्ध गति से जारी रहेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. कहीं किसी तार के टूटने या फॉल्ट की सूचना पर रात में भी त्वरित गति से समस्या दूर की जायेगी. इसके लिए अलग-अलग जेई के नेतृत्व में टीम का गठन किया या […]
आपूर्ति व्यवस्था की मोनेटरिंग अधीक्षण अभियंता, संबंधित क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता व विभागीय एसडीओ करेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी सहित सभी उपकेंदों में जेईके साथ आठ-दस गैंगमैन की तैनाती की गयी है, जो रोटेशन से उपकेंद्र में ड्यूटी करेंगे और किसी तरह बिजली आपूर्ति में समस्या होने पर त्वरित ढंग से समस्या दूर करेंगे. कार्यपालक अभियंता
अजय कुमार ने बताया कि ग्रीड को फुल लोड बिजली मिल रही है. ऐसे में पिकआवर में भी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि पंडालों का निरीक्षण कर लिया है और लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी तरही की बिजली आपूर्ति में समस्या होती है या तार टूटता है कि संबंधित टेलिफोन व मोबाइल नंबर पर सूचना दे. उन्होंने दर्शकों से यह भी कहा कि वे पंडाल या रास्ते में लगे जेनरेटर के तार व बिजली के लोहे के खंभे से अलग रहे.
विभाग द्वारा जारी नंबर
कंट्रौल रूम -06252-230431
मजुराहां उपकेंद्र-7763815457
छतौनी उपकेंद्र-7763815464
बेलिसराय उपकेंद्र-7368800225
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement