अरेराज : अनुमंडल क्षेत्र की दुर्गापूजा व मुहर्रम की विधि-व्यवस्था को लेकर पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि व अरेराज प्रखंड के चिन्हित 85 पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. कार्यपालक दंडाधिकारी सह नियंत्रण कक्ष प्रभारी अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि पहाड़पुर प्रखड में 23, अरेराज 30, संग्रामपुर 13 व हरसिद्धि प्रखंड के चिन्हित 15 स्थानों पर दंडाधिकारी,
पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल लगाए गए है. एसडीओ कंट्रोल रूप में अवर निबंधन पदाधिकारी, संग्रामपुर सीडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर अरबिन्द कुमार सहित जिला से प्रतिनियुक्त तीन पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. सभी पूजा पंडालों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका व सेविका को तैनात किया गया है. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 400 पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल, चौकीदार दफादार के अलावा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर के लिए सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.