उठे सवाल. उत्पाद भवन के कमरे में कैसे रखे गये शराब कारोबारी
Advertisement
कारोबारी संग अपराधी भी फरार
उठे सवाल. उत्पाद भवन के कमरे में कैसे रखे गये शराब कारोबारी फरार छह कारोबारियों में किसी की गिरफ्तारी नहीं मोतिहारी : उत्पाद हाजत के बजाय उत्पाद भवन में दो मंजिल पर कमरे में किस परिस्थिति में रखे गये शराब कारोबारियों को. इन सवालों को ले विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फुल रहे हैं. क्योंकि […]
फरार छह कारोबारियों में किसी की गिरफ्तारी नहीं
मोतिहारी : उत्पाद हाजत के बजाय उत्पाद भवन में दो मंजिल पर कमरे में किस परिस्थिति में रखे गये शराब कारोबारियों को. इन सवालों को ले विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फुल रहे हैं. क्योंकि फरार कैदियों में एक अबुलैश नाम का अपराधी भी शामिल हैं, जो पूर्व में पुलिस पर गोली चला चुका है. सवाल यह उठता है कि हाजत को गोदाम बना दिया गया है. यह गोदाम किसके आदेश से बना और ऊपर के कमरे में किस परिस्थिति में रखा गया यह जांच का विषय है.
जानकारी के अनुसार सुगौली में छापेमारी कर शराब पीते भटवलिया श्रीपुर के प्रह्लाद महतो व हीरालाल महतो को गिरफ्तार किया गया था. रक्सौल पनटोका के कारोबारी मुकेश पटेल व नयका टोला के अबुलैश मियां को नेपाली शॉफी के साथ गिरफ्तार किया गया था. अबुलैश का अपराधिक इतिहास रहा है जो पुलिस पर गोली चला फरार हो गया था. इस बार पकड़ में भी आया तो फिर ग्रिल तोड़ भाग निकला. ऐसे अपराधी को बगैर सुरक्षा हाजत में न रख कमरे में रखा गया, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. शिवहर पुरनहिया दोस्तियां के सद्दाम हुसैन व मोहमद हारूल को भी शराब के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया था. सभी आरोपितों के ग्रील काट भाग निकलने को ले विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे है. लोगों का कहना है कि समान्य तौर पर शराब पीते पकड़े जानेवाले को विभाग तत्काल कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज देती है तो ऐसे में इनलोगों को किस परिस्थिति में कमरे में बंद किया गया था. क्या विभाग के कुछ लोगों के मिली भगत तो नहीं, जो जांच का विषय है. समाचार प्रेषण तक कोई फरार कारोबारी पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement