19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएन ठाकुर हत्याकांड में 20 नामजद

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा में नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष जेएन ठाकुर की हत्या के बाद भड़की हिंसा के दौरान तोड़-फोड़, आगजनी, हथियार लुटने के प्रयास व पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दारोगा राजेश रंजन ने बारह लोगों को नामजद अभियुक्त एवं दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा में नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष जेएन ठाकुर की हत्या के बाद भड़की हिंसा के दौरान तोड़-फोड़, आगजनी, हथियार लुटने के प्रयास व पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दारोगा राजेश रंजन ने बारह लोगों को नामजद अभियुक्त एवं दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कन्हैया पासवान नामक एक अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दारोगा राजेश रंजन द्वारा प्राथमिकी में कहा गया है

कि हत्या की सूचना पर दारोगा संतोष कुमार के साथ कोल्हुअरवा पहुंचे तो वहां पूर्व से जमादार अफरोज तैनात थे. हमारी गाड़ी पहुंचते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. हथियार छीनने का प्रयास किया गया. राहगीरों को पीटा गया. पुलिस जीप को छतिग्रस्त कर उलट दिया गया. तोड़-फोड़ एवं आगजनी की गई. दारोगा रंजन ने मामले में नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय, कन्हैया पासवान, सचिन पासवान, परवेज आलम, आशुतोष पासवान, लक्की पासवान,

संजू पासवान, करण पासवान, मुन्ना मियां, नुरूद्धीन आलम, आशुतोष कुमार, जितेंद्र चौधरी एवं मां डीजे साउंड के मालिक शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में कन्हैया पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें