मोतिहारी : अगर हो जुस्तजू सादिक तो नाकामी नहीं होती, मंजिल का मतवाला हो तो मंजिल पा ही लेता है.” यह शेर भले ही शायर ने किसी के लिए लिखी है, लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल पर सटीक बैठ रही है.
Advertisement
ईमानदार प्रयास से मिली सफलता
मोतिहारी : अगर हो जुस्तजू सादिक तो नाकामी नहीं होती, मंजिल का मतवाला हो तो मंजिल पा ही लेता है.” यह शेर भले ही शायर ने किसी के लिए लिखी है, लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल पर सटीक बैठ रही है. पहली बार वर्ष 2006 में सामान्य महिला सीट से ढाका क्षेत्र संख्या-48 से […]
पहली बार वर्ष 2006 में सामान्य महिला सीट से ढाका क्षेत्र संख्या-48 से चुनाव लड़ कर 10500 वोटों से चुनाव जितने वाली श्रीमती जायसवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष बन गयी और अपनी बेहतर कार्यशैली व ईमानदार प्रयास के बदौलत शोहरत हासिल की. 2011 के चुनाव में जनता ने भरपूर साथ दिया. 4900 वोटों से चुनाव जीतीं और फिर शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनायी गयीं. वर्ष 2016 के चुनाव में ढाका -48 अतिपिछड़ा के लिए आरक्षित हो गया. जब कोई दूसरा विकल्प नहीं मिला तो बगल के प्रखंड चिरैया-क्षेत्र संख्या-42 से चुनाव लड़ने का फैसला लिया. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी का क्षेत्र होने के कारण यहां की लड़ाई आसान नही थी
जनता के बीच पहुंची और मेहनत शुरू की.पति पवन जायसवाल जो पूर्व विधायक ढाका हैं उनका भरपूर सहयोग मिला.आत्मविश्वास व ईमान्दार प्रयास ने मंजिल के करीब पहुंचा दी और 14 हजार 228 मतों से अध्यक्ष मंजू देवी को हरा दिया.इसके साथ जिला परिषद अध्यक्ष के उम्मीदवार बनी और निर्वाचित हुई.बताती हैं कि जिला परिषद मोतिहारी को अपनी एक अलग पहचान दिलाते हुए विधान सभा की तर्ज पर चलाया जा रहा है. अपने स्थापना काल से घाटे में चल रहे जिला परिषद को पहली बार मुनाफा दिलवाने की बात करते हुए कहती हैं कि एक साल में परिषद की आय को दो गुणा किया.पूर्व जो चार लाख आय थी वह अब आठ लाख हो गयी है.50 लाख मासिक आय करने का लक्ष्य बताती हैं और कहती हैं जितनी संपत्ति परिषद के पास है,उसका सही उपयोग कर लक्ष्य पूरा किया जायेगा. मनरेगा व पंजमवृत आयोग को जिला परिषद से हटा दिया गया था जिससे लंबी लड़ाई व कोर्ट में याचिका दायर कर यह सफलता हासिल की. संघर्ष का परिणाम ही है कि बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष संघ का संयोजक बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement