जनसंख्या के आधार पर पंचायतों को दी गयी राशि
Advertisement
गली-नाली पक्कीकरण के लिए साढ़े तीन करोड़
जनसंख्या के आधार पर पंचायतों को दी गयी राशि पंचायती राज विभाग ने दी हरी झंडी मोतिहारी : मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत जिले को करीब साढ़े तीन करोड़ की स्वीकृति मिली है. राशि जनसंख्या के आधार पर आवंटित की गयी है और सभी 405 पंचायतों को भेज दी गयी है. पंचायती […]
पंचायती राज विभाग ने दी हरी झंडी
मोतिहारी : मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत जिले को करीब साढ़े तीन करोड़ की स्वीकृति मिली है. राशि जनसंख्या के आधार पर आवंटित की गयी है और सभी 405 पंचायतों को भेज दी गयी है. पंचायती राज विभाग के अपर सचिव सुरेश प्रसाद साह ने इस बाबत पत्र लिखकर मामले से अवगत करा दिया है और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. अपर सचिव ने पंचायतवार आवंटित राशि का संपूर्ण ब्योरा भी भेजा है.
जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उक्त योजना की स्वीकृति विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या-9 दिनांक-5.8.2016 एवं विभागीय पत्रांक-4636 दिनांक-6.7.2016 द्वारा दी गयी है. राज्य स्कीम मद से यह राशि व्यय की जायेगी. राशि से पंचायतों की सूरत बदलेगी. पंचायतों में ईंट सोलिंग व पीसीसी गली आदि का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत यह योजना ली गयी है. इसके लिए जिले में पूर्व से ही तैयारी चल रही है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश व प्रशिक्षण दिये जा चुके हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस बाबत जिम्मेवारियों से अवगत कराया जा चुका है.
बड़ी पंचायतों को मिली अधिक राशि
पताही प्रखंड के पताही पूर्वी पंचायत की आबादी मात्र 6504 है, इसलिए यहां 4 लाख 38 हजार 81 रुपये आवंटित किये गये हैं. वहीं दूसरी तरफ फेनहारा प्रखंड के फेनहारा पंचायत की आबादी 16936 है, इसलिए वहां 11 लाख 40 हजार 7334 रुपये की स्वीकृति दी गयी है. यहां बता दें कि राशि के अभाव के कारण विकास कार्य प्रभावित था और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर व्यापक असर पड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement