मोतिहारी : महिला मरीजों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को अपना कक्ष उस समय छोड़ कर भागना पड़ा, जब महिला मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी. गुरुवार को 11 बजे तक कोई महिला चिकित्सक अपने कक्ष में नहीं बैठी तो मरीजों की भीड़ पूछताछ केंद्र कर इसकी शिकायत करने लगी. बाद में डीएस से मिलने की बात कही.
डीएस उन मरीजों से मिल शिकायत सुनी. शिकायत सुनने के बाद उन्होंने डा प्रीति गुप्ता को महिला ओपीडी में मरीज को देखने का निर्देश दिया. लेकिन महिला चिकित्सक ने यह कह इंकार कर दिया कि इमरजेंसी के साथ ओपीडी मैं ही देखूं. ऐसा संभव नहीं है. डीएस ने इसकी शिकायत सीएस से किया. डीएस ने मरीजों को आश्वासन देकर अपने कक्ष में चले गये और पीछे के दरवाजे से भाग खड़े हुए.