केसरिया : जिले के प्रभारी मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता विनोद नारायण झा का चंपारण सीमा के जगिराहां में सोमवार को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष रामशरण प्रसाद यादव व मंडल अध्यक्ष शंभु महतो ने किया. वही देवीगंज पहुंचे, जहां मंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा
विभिन्न गांवों से आये स्वतंत्रता सेनानी व उनके उत्तराधिकारी को सम्मानित किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, विधायक सचिंद्र सिंह, विधायक श्यामबाबू यादव, संगठन प्रभारी अनिरुद्ध सहनी, मो इम्तेयाज अहमद, गणेश प्रसाद साह, सुमन पांडेय, शंभु पांडेय, अरविंदनाथ गिरी, जगन्नाथ यादव, बाला जी पांडेय, अविनाश कुमार सिंह, झुनझुन पाठक, बांके बिहारी ठाकुर, सरोज सिंह, यासमीन खातुन समेत कई लोग मौजूद थे.