आयोजन. मनाया गया 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम
Advertisement
जीवन के अस्तित्व हैं पेड़-पौधे : मंत्री
आयोजन. मनाया गया 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम मोतिहारी : सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन के अस्तित्व है. जंगल व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. इसे अनुकूल बनाने की आवश्यकता है. वे शुक्रवार को जिला स्कूल परिसर में 68वां वन महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम […]
मोतिहारी : सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन के अस्तित्व है. जंगल व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. इसे अनुकूल बनाने की आवश्यकता है. वे शुक्रवार को जिला स्कूल परिसर में 68वां वन महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करने की जरूरत है.
बच्चे को भविष्य का रीढ़ बताते हुए मंत्री ने कहा कि पर्यावरण आपकी मुट्ठी में बंद है. इसलिए अधिक मात्रा में पेड़ लगाए और इसे सुरक्षा प्रदान करें. इस बीच उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद छात्र-छात्राएं को संकल्प भी दिलाया. वन प्रमंडल पदाधिकारी बीएनपी गुप्ता ने पूरे देश में वन महोत्सव को त्याेहार की तरह मनाने के कारणों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कहा कि वर्ष 1952 में तैयार राष्ट्रीय नीति के अनुसार, देश कुल भू-भाग में से 33 प्रतिशत भाग पर वन रहना आवश्यक है.
तभी पर्यावरण संतुलित रहेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि वृक्ष के बिना प्रकृति और हमारे जीवन की परिकल्पना करना व्यर्थ है. लेकिन, वृक्षों की कटाई के चलते यह प्रतिशत 30 से भी कम हो गया है. वृक्ष को ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में सहायक बताते हुए कहा कि यह हमसे कुछ लेता नहीं बल्कि देता है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. इस दौरान उन्होंने खाली स्थान पर छात्र-छात्राओं से वृक्ष लगाने की लगाने की अपील की. इससे पहले मंत्री,
जिला स्कूल के प्राचार्य, डीएफओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद स्वागत गान में स्कूली छात्राओं ने घड़ी-घड़ी प्यारी है, समय प्यारा-प्यारा, हृदय कर रहा स्वागत तुम्हारा गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को भावविभोर कर दिया. इस दौरान अन्य छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त कर पेड़-पौधे लगाने की आग्रह किया. मौके पर रेंजर आरके चौबे, जग्रनाथ झा, एमजेके इंटर कॉलेज की शिक्षिका रीना झा आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement