रक्सौल के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में गोलीबारी का मामला
Advertisement
कुणाल पिस्टल, तो कृष्णा कर रहा था एके-47 से फायरिंग
रक्सौल के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में गोलीबारी का मामला रक्सौल : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल परिसर में अपराधी कुणाल सिंह ने ही पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलायी थी. कुणाल दोनों हाथों में पिस्टल लिये हुआ था, तो सीतामढ़ी जिले के ढेंग बाजार का रहनेवाला कृष्णा सिंह एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था. वहीं एक […]
रक्सौल : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल परिसर में अपराधी कुणाल सिंह ने ही पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलायी थी. कुणाल दोनों हाथों में पिस्टल लिये हुआ था, तो सीतामढ़ी जिले के ढेंग बाजार का रहनेवाला कृष्णा सिंह एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था. वहीं एक बाइक सौरव सुमन चला रहा था, तो दूसरी बाइक कोटवा का रहनेवाला संतोष सिंह चला रहा था. बताया जाता है कि नागा रोड में कोचिंग चलानेवाले कुमार गौरव उर्फ बिट्टू सिंह ने लाइनर की भूमिका
कुणाल पिस्टल, तो कृष्णा
निभायी थी. घटना के समय बिट्टू थाने में बैठ कर पुलिस गतिविधि की जानकारी दे रहा था. बिट्टू स्कूल के निदेशक विकास गिरि व चेयरमैन सतीश गिरि से मिल कर कई दफा बात कर चुका था. उसने बताया था कि अपराधी कुणाल सिंह रंगदारी मांग रहा है. मैंने रंगदारी दे दी है. वे खतरनाक लोग हैं. कभी भी हमला कर सकते हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार किया, तो धीरे-धीरे सब कुछ साफ होने लगा. उसने पुलिस को बताया कि एक निजी स्कूल के संचालक बिजुल सिंह ने अपराधियों को कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पर हमला करने का प्लान किया था. उन्होंने अपराधी कुणाल सिंह को घटना को अंजाम देने को कहा था.
इसके बाद कुणाल सिंह ने संतोष सिंह का सहयोग लिया. संतोष सिंह ढेंग के कृष्णा सिंह को मिशन को अंजाम देने के लिए बॉर्डर तक बुलाया. कृष्णा सिंह रिश्ते में लाइनर बिट्टू का मामा लगता है. उधर, पुलिस निजी स्कूल के निदेशक सह लोजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस बिजुल सिंह के पुत्र व एक भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
स्कूल संचालक बिजुल सिंह ने बनाया था प्लान
पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी
घटना का लाइनर कोचिंग संचालक गौरव उर्फ बिट्टू घटना के समय बैठा था थाने में
पुलिस गतिविधि की जानकारी दे रहा था अपराधियों को
पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी
घटना का लाइनर कोचिंग संचालक गौरव उर्फ बिट्टू घटना के समय बैठा था थाने में
पुलिस गतिविधि की जानकारी दे रहा था अपराधियों को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement