कृष्णाब्रह्म. दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित अप लाइन पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि युवक का एक पैर कट चुका था और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी थी. यह हादसा रेलवे गुमटी संख्या 63 पी से करीब डेढ़ सौ मीटर पूर्व, अप लाइन के पोल संख्या 639/21 के समीप हुआ बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवक हादसे से कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल जा रहा था. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आने के बावजूद वह ट्रैक से नहीं हटा, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संजीत कुमार राम ने बताया कि मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के इलाकों के लोगों से संपर्क कर पहचान कराने की कोशिश कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

