बक्सर. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग प्रशिक्षक के द्वारा अग्नि शमन के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को योगा कराया गया. वही आग से बचाव और जनजागरूकता के लिए स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी निकला गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में बुनियादी स्कूल और माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में आग से बचाव के लिए स्कूल के बच्चों के बीच मॉकड्रिल कराया गया. इस दौरान पंपलेट भी बांटे गए. बच्चों को बताया गया कि आग लगने पर कैसे स्थान खाली किया जाता है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है