ब्रह्मपुर. विधानसभा चुनाव के लिए जिले के चार सीटों का चुनाव परिणाम शुक्रवार की देर शाम जारी होने के बाद विजयी होने वाले प्रत्याशी के यहां अभी भी दिवाली एवं होली जैसा वातावरण बना हुआ है. विजेता प्रत्याशी के घर पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों का आना जारी है. ऐसे विजेता उम्मीदवारों को बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है. सोशल मीडिया के जरिये भी राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने प्रत्याशी के जीत पर बधाई देने में जुटे हैं. दूसरी तरफ, जीतने एवं हारने वाले प्रत्याशी प्राप्त वोटों को लेकर उसका विश्लेषण कर रहे है. प्रत्याशी को किस इलाके में कितनी वोट मिली है. उसको लेकर भी समीक्षा शुरू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट एवं निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त वोटों का आंकड़ा लेकर उसकी समीक्षा की जा रही है. जितने वाले प्रत्याशी इस बात का मंथन कर रहे हैं कि आखिर किस इलाके में उन्हें कितना वोट प्राप्त हुआ है. कम वोट प्राप्त होने पर उसके कारणों की तलाश भी की जा रही है. कौन प्रत्याशी किस इलाके में कमजोर पड़ गया या उसकी रणनीति काम नहीं आयी. इसकी भी समीक्षा की जा रही है. खासकर पराजित होने वाले प्रमुख प्रत्याशी इस तरह की समीक्षा में जुटे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

