राजपुर. प्रखंड के उच्च विद्यालय राजपुर में बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा अंतर्गत सामान्य शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया. इसमें सभी विद्यालयों से दो-दो शिक्षक भाग लिया. जिसमें क्षेत्र के मध्य विद्यालय कटरिया, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, मध्य विद्यालय उत्तमपुर, तारनपुर, देवढ़िया सहित बीस विद्यालय से चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक आशुतोष कुमार शर्मा, दिलीप कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाना है. जिसके लिए शिक्षकों को सबसे पहले उसकी दिव्यांगता का आकलन कर उसके साथ पढ़ाई करेंगे. बिहार राज्य शिक्षा परियोजना समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के दैनिक जीवन कौशल में विकास, सामाजिक कौशल विकास एवं समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ग्रामीणों को भी जागरूक करना है. सामाजिक परिवेश एवं लोगों के सहयोग से ही बच्चे आगे बढ़ते हैं. बच्चों के सामाजिक संज्ञानात्मक कौशल पर भी विशेष जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. बच्चों के साथ मिलकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में लाने की जरूरत है. प्रशिक्षण में शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, विवेक कुमार, सीमा सिंह, धर्मशीला देवी, फरहत कौशल, शाहरुख, स्वर्णिका सिंह के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

