राजपुर
. प्रखंड सभा कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को महादलित बस्ती में पहुंचाना है. जिसके लिए इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. 19 अप्रैल से सभी पंचायत में आयोजित की जायेगी. जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिन लोगों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला होगा. उन्हें तत्काल आवेदन प्राप्त करते हुए जांच के बाद उन्हें उस योजना का लाभ दिया जायेगा. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने हर टोला, हर परिवार, हर सेवा नारों के साथ गांव में जाकर शिविर लगाने का फरमान जारी किया है. जिसके आलोक में इन मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. जिसमें अधिक प्रयास रहेगा की ऑन द स्पॉट मामलों का निवारण भी किया जाये. जीविका के तरफ से जानकारी दी गई की सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है. जिसके लिए 17 अप्रैल से 13 जून तक महिला संवाद कार्यक्रम किया जायेगा.इसके लिए सभी 19 पंचायत में गठित 142 ग्राम संगठनों में इसकी सभा की जायेगी. सभा के दौरान लगभग तीन घंटे के शो में एलईडी पर्दे पर सरकार की सभी योजनाओं को बिंदुवार दिखाया जायेगा. इसके बाद महिलाओं से फीडबैक लिया जायेगा. इस दौरान सभी जीविका कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. बाल विकास परियोजना विभाग के तरफ से मौजूद कर्मियों ने महिला पोषण एवं बाल सुरक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर भी चर्चा की और उन्हें आवश्यक जानकारी देने के साथ यह बताया गया की पंचायत में जो भी शिविर होगा उसमें कर्मी मौजूद रहकर उन्हें योजनाओं से अवगत कराएंगे. इस बैठक में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी, बीपीआरओ ममता कुमारी,पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर,बीएओ शशि रंजन प्रसाद सिंह यादव के अलावा सभी पंचायत कर्मी एवं प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है