Bihar News: बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी सेना में नौकरी करके रिटायर हो चुका है. आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे. पंचायत स्तर पर भी गांव में इसे सुलझाने का प्रयास होता रहता था. गुरुवार की अहले सुबह सनकी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. मृतका की पहचान उर्मिला देवी(55 वर्षीय) के रूप में की गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पत्नी का सिर काटकर भागा सनकी
अरक गांव के दक्षिण टोला में यह घटना हुई है. एक सनकी पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरुवार की अहले सुबह की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ALSO READ: 1200 करोड़ से बना पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल क्यों है खास? पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
पत्नी से अक्सर लड़ता रहता था सनकी
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तूफानी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनसे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम कपिलमुनि सिंह है जो सेना से रिटायर्ड बताया जाता है. उन्होंने बताया कि आए दिन आरोपी अपनी पत्नी उर्मिला देवी(55 वर्षीय) से हमेशा लड़ता झगड़ता रहता था.
पंचायत ने भी विवाद सुलझाने का किया था प्रयास
मिली जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा के मामले को पंचायत स्तर पर भी सुलझाने का प्रयास हुआ था. स्थानीय जनप्रतिनिधि और गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने पहल करते हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया था. लेकिन आरोपी कपिलमुनि सिंह ने पंचायत के फैसले को भी ताक पर रखा और आखिरकार पत्नी की गला रेतकर उसने हत्या कर दी.
थानाध्यक्ष बोले…
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वे खुद छापेमारी कर रहे हैं बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा.
(बक्सर से मृत्युंजय सिंह की रिपोर्ट)