ब्रह्मपुर
. स्थानीय नगर पंचायत में नाले का पानी निकासी भगवान भरोसे है. यही वजह है कि नगर पंचायत के नाले का पानी सड़क पर बह रहा है और नगर पंचायत इसको लेकर बेफिक्र है. ब्रह्मपुर बगेन मार्ग स्थित बीच बाजार पोस्ट ऑफिस के सामने नाले का गंदा पानी बह रहा है. लोग इसी सड़क से होकर ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए उसी गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर हैं. बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आनेवाले को होती है परेशानी : बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों को भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. मेन रोड के पास पोस्ट आफिस के सामने नाले का गंदा पानी पिछले कई दिनों से लगातार बह रहा है.आने जाने वाले राहगीर और परिजन गंदे पानी के कारण परेशान हैं. नगर पंचायत के लोग बताते हैं कि मंदिर पूजा कर अर्चना करने वाले व बाजार में आने वाले लोग गंदे पानी से गुजरने के लिए मजबूर हैं. नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर पंचायत द्वारा हर माह लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी जगह-जगह जमा कचरा से महामारी फैलने कीआशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. कचरा को नियमित रूप से खाली नहीं करने से अब हालात बदतर होने लगे हैं. लाखों खर्च के बाद मंदिर परिसर में जमा कचरा : नगर पंचायत ब्रह्मपुर के लाख दावों के बावजूद अब सफाई व्यवस्था बेपटरी है. नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा घर से निकल रहे कचरा का नियमित उठाव नहीं होने से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शादी में इस्तेमाल किए गए जूठन का पत्तलों का ढेर लगा हुआ है. वही नगर पंचायत के थाना रोड मंदिर जाने के रास्ता में सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है. इससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

