बक्सर. झारखंड प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडे शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की. हालांकि इसके पूर्व बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका अंग वस्त्र और फूल माला से भव्य स्वागत की. डॉ पांडे ने बताया कि उनका संबंध दीपिका पांडे से लगभग 20 वर्षों से रहा है. वे कांग्रेस की कर्मठ, जुझारू, जनसरोकारों से जुड़ी एवं संघर्षशील नेत्री हैं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपिका पांडे ने कहा कि डॉ. मनोज पांडे की सक्रियता और संगठनात्मक क्षमता से बक्सर जिला कांग्रेस आने वाले समय में और अधिक सशक्त होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, जनसंपर्क अभियानों और तैयारी समितियों में वे तथा उनकी पूरी टीम दृढ़ निश्चय के साथ कांग्रेस को नई उंचाइयों तक ले जाने में अपना पूर्ण योगदान देगा. इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेंसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

