राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मोस्ट वांटेड राजा को पुलिस ने पटना से दबोचा

राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मोस्ट वांटेड राजा दुबे उर्फ रावण को पुलिस ने दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी पटना के शगुना मोड़ के पास से शुक्रवार को हुई.
बक्सर. राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मोस्ट वांटेड राजा दुबे उर्फ रावण को पुलिस ने दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी पटना के शगुना मोड़ के पास से शुक्रवार को हुई. यह सफलता बक्सर पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में मिली. गिरफ्तार राजा दुबे उर्फ रावण जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिकटौना गांव निवासी विरेन्द्र दुबे का पुत्र है. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि 26 मई 2025 को चौसा स्थित पॉवर प्लांट के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर अखौरीपुर गोला निवासी व राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या कर दी थी. जिसमें संलिप्त 08 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त राजा दुबे फरार चल रहा था. जिसको लेकर उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में 23 जनवरी को सगुना मोड़ के पास उसके ठहरने का पता चलने पर छपेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. चार कांडों में पुलिस कर रही थी तलाश : एसपी ने बताया कि राजा दुबे की तलाशी अर्जुन यादव हत्याकांड के अलावा अन्य मामलों मी भी की जा रही थी. राजद नेता हत्याकांड का मामला मुफ्फसिल थाना में दर्ज है. जबकि नगर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय की अगुवाई में गठित छापेमारी दल में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शंभू भगत, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी सुधीर कुमार, पुअनि मंगलेश कुमार व चंदन कुमार-01 के अलावा मुफ्फसिल थाना में तैनात पुअनि चंदन कुमार-02 एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




