14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल लाइंस से नौ कारतूसों के साथ दो असलहे बरामद

नगर के सिविल लाइंस मुहल्ला स्थित एक मकान से कारतूसों के साथ दो असलहे बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों हथियारों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.

बक्सर. नगर के सिविल लाइंस मुहल्ला स्थित एक मकान से कारतूसों के साथ दो असलहे बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों हथियारों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. जब्त हथियारों में एक राइफल व एक डबल बैरल बंदूक के साथ राइफल के चार एवं बंदूक के पांच कारतूस शामिल हैं.

इसकी पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों हथियारों का लाइसेंस उतर प्रदेश से निर्गत है. लाइसेंस एक रिटायर्ड आर्मी मैन के नाम से है. जिसमें से एक हथियार के लाइसेंस की अवधि 2016 से एक्सपायर हो गया है. आदर्श आचार संहिता के तहत दोनों हथियारों को जब्त कर लिया गया है. लाइसेंस निरस्त करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट किया जाएगा.

घर में रखे गए थे हथियार

पुलिस के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र थाना के मझरियां निवासी अंगद सिंह का सिविल लाइंस स्थित दुर्गा टॉकिज के पीछे मकान है. जिसमें उनके पुत्र अक्षयवर सिंह व ध्रुव सिंह रहते हैं. उसी मकान के कमरे में दोनों हथियार व कारतूस रखे गए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. इसके बाद सदलबल मौके पर पुलिस पहुंच गई और छापेमारी कर हथियार बरामद कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें