केसठ
. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में गुरूवार को राजस्व महा अभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग ने की.इस दौरान वरीय उपसमाहर्त्ता रवि बहादुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी लवकुश सिंह मौजूद थे. सीओ ने कहा कि जमीन संबंधित समस्याओं को सुलझाने के लिए राजस्व विभाग ने राजस्व महा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है. जो 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा. सीओ ने बताया कि घर घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण और हल्का वार निर्धारित तिथि को शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन, जमाबंदी में सुधार, नामांतरण दाखिल खारिज एवं बंटवारा दाखिल खारिज किया जाएगा. जिसे रैयतों को अनावश्यक भाग दौड़ से निजात मिलेगी. अब किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा. इसके लिए अंचल कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी के साथ प्रपत्र और पंपलेट भी उपलब्ध करवाएंगे ताकि इसको आवेदक भरकर शिविरों में जमा करा सके. वरीय उपसमाहर्ता ने कहा कि आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व विभाग के तहत जमीन संबंधित लोगों की समस्या को लेकर उनके सुविधा के लिए हर पंचायत मे शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहाँ पर आवेदक अपना प्रपत्र जमा कर सकेंगे.मौके पर आरओ निहारिका वत्स, अमित कुमार, मुनेश्वर दास समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

