बक्सर. देश में प्रतिबंधित सांप की तस्करी के मामले में वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार की देर रात कोईपुरवा से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में कोइपुरवा निवासी जयराम सिंह, इंद्रजीत कुशवाहा और सिमरी निवासी मनीष उपाध्याय हैं. वन विभाग के रंजर सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ये सभी लोग प्रतिबंधित सांप की तस्करी करते हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर बक्सर के कोइपुरवा मुहल्ले पहुंचे. इसके बाद प्रतिबंधित सांप के खरीद बिक्री का सौदा तय हुआ. जब तस्करी की पूरी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिल गयी. उसके बाद सभी को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी. साथ ही एक रेड सैंड बोवा सांप भी मौके से अधिकारियों ने जब्त की. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताया जा रहा है. गौरतजब है कि गिरफ्तार तीन लोगों में शामिल कुख्यात इंद्रजीत सिंह हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

