12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तक बक्सर से 12 और राजपुर से तीन प्रत्याशी मैदान में

बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के तहत गुरुवार को बक्सर अनुमंडल कार्यालय के पास गहमागहमी बनी रही.

बक्सर. बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के तहत गुरुवार को बक्सर अनुमंडल कार्यालय के पास गहमागहमी बनी रही. इस दौरान बक्सर सीट के लिए जन सुराज पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार तथागत हर्षवर्धन समेत कुल आठ दावेदारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. वही राजपुर सीट के लिए जन सुराज के धनंजय कुमार समेत दो दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किया. इस तरह बक्सर से अबतक नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या बारह तथा राजपुर से तीन हो गयी है.

पर्चा दाखिल करने के लिए अभ्यर्थी अपने-अपने समर्थकों के लाव-लश्कर के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. जिससे सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास भीड़ जमा हो गयी थी. जाहिर है कि इस चुनाव के लिए 10 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थियों के लिए मात्र एक दिन का मौका शेष रह गया है, क्योंकि नामांकन के लिए 17 अक्तूबर यानि शुक्रवार आखिरी तिथि है.

अभ्यर्थियों ने दिखाया दम : जन सुराज पार्टी का नामांकन काफिला यहां के ऐतिहासिक किला मैदान से चलकर सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जहां बक्सर निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार के समक्ष पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में तथागत हर्षवर्धन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद कार्यालय से निकलते ही बाहर इंतजार में खड़े उनके समर्थन उनके पक्ष में नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया. समर्थकों के लंबा काफिला के बीच वे पुन: किला मैदान लौटे तथा सभा को संबोधित किये. इस दौरान उन्होंने बक्सर में विकास की गति तेज करने तथा बुनियादी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके निदान के प्रति अपनी वचनबद्धता दुहरायी. उन्होंने कहा कि बक्सर के मान सम्मान के लिए वे सदैव संर्षरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. इनके अलावा नामांकन दाखिल करने वालों में हिंदुस्ता विकास दल के ताफिर हुसैन, निर्दलीय राम प्रवेश सिंह, भारतीय सार्थक पार्टी के विनोद कुमार सिंह, निर्दलीय प्रमिला देवी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के विश्वेश्वर चौहान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सोहन गोंड एवं आम आदमी पार्टी के धर्मराज सिंह ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किया.

राजपुर से दो अभ्यर्थियों का हुआ नामांकन बालेश्वर राम : राजपुर (सुरक्षित) सीट के लिए दो लोगों ने अभ्यर्थिता का पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश किया.नामांकन करने वालों में जन सुराज पार्टी के धनंजय कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता शशि भूषण को नाम निर्देशन-पत्र सौंपा. इसके अलावा संयुक्त किसान विकास पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर सूरज प्रकाश राम ने अपना नामांकन दाखिल किया. एक दिन पहले इस सीट के लिए राष्ट्रीय जन समंभावना पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में बालेश्वर राम ने नामांकन किया था. नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel