10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मैट्रिक व इंटर का सेंटअप परीक्षा विद्यालयों में शुरू, शामिल होने वाले देंगे मुख्य परीक्षा

जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सेंटअप परीक्षा बुधवार को शुरू हो गयी.

बक्सर. जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सेंटअप परीक्षा बुधवार को शुरू हो गयी. मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 22 नवंबर तक ली जायेगी. वहीं इंटर की सेंटअप परीक्षा 29 नवंबर तक ली जायेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले तथा पास करने वाले परीक्षार्थियों का ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. अनुपस्थित एवं फेल होने वाले परीक्षार्थी वार्षिक बोर्ड एवं इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. सेंटअप की परीक्षा जिले के सभी इंटर कॉलेजों एवं उच्च विद्यालयों में शुरू की गयी है. सेंटअप परीक्षा को लेकर होम सेंटर बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है. जिले में 2026 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 29 हजार 384 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. जिसमें छात्रों की संख्या 14 हजार 920 एवं छात्राओं की संख्या 14 हजार 464 शामिल है. वहीं इंटर की सेंटअप परीक्षा में कुल 26 हजार 655 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें छात्रों की संख्या 13 हजार 537 एवं छात्राओं की संख्या 13 हजार 118 शामिल है. केसठ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न प्लस टू हाइस्कूलों में मैट्रिक एवं इंटर 2026 बोर्ड के छात्र छात्राओं की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. जो मैट्रिक प्री बोर्ड की परीक्षा 22 नवंबर तक तथा इंटर प्री बोर्ड की परीक्षा 26 नवंबर तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर एवं भावना कुमारी ने बताया कि परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं लेंगे. उन्हें बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्हें बोर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा. मैट्रिक प्री बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में हिन्दी एवं दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. वहीं इंटर प्री बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में भौतिकी और दर्शन शास्त्र, एवं दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक एवं बारहवीं सेंटअप परीक्षा ओएमआर पर ली जा रही है. परीक्षा में विभाग के निर्देश पर 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है. दोनों परीक्षा में लगभग साढ़े आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel