नावानगर. स्थानीय थाने के रूपसागर स्थित मुस्कान चिमनी मालिक के साथ 46 हजार रुपये का फ्रॉड साइबर अपराधियों द्वारा किया गया है. इसको लेकर मुस्कान चिमनी मालिक संतोष सिंह द्वारा नावानगर थाने में आवेदन के साथ साइबर थाना में इसकी शिकायत की गयी. शिकायत मिलते ही साइबर थाना द्वारा उक्त रुपये को होल्ड कर दिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए संतोष सिंह ने बताया कि अमीरपुर गांव निवासी रतन सिंह का फोन आया और चार गाड़ी ईंट की मांग की गयी. ईंट पहुंचने पर भुगतान करने की बात रतन सिंह द्वारा कहा गया. ईंट पहुंचने की सूचना जब ड्राइवर द्वारा दिया गया तो रतन सिंह द्वारा 46 हजार भुगतान के लिए एक लिंक भेजा गया. जैसे ही चिमनी मालिक द्वारा लिंक खोला गया. लिंक खोलते ही खाता से 46 हजार गायब हो गया. पैसा गायब होते ही रतन सिंह का मोबाइल बंद हो गया. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि मुस्कान चिमनी मालिक के खाता से 46 हजार का फ्रॉड किया गया है. खाता को होल्ड कर दिया गया है. कपड़ा खरीदने के नाम पर युवती से 50 हजार रुपये साइबर ठगों ने उड़ाया डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरौली निवासी एक युवती से मिशो एप से कपड़ा खरीदने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. इसको लेकर डुमरांव थाने में सोमवार की सुबह करीब 12 बजे युवती के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसने ऑफर के तहत 98 रुपये में रेडीमेड सूट ऑर्डर किया था. ऑर्डर नहीं पहुंचने पर उसने गूगल से मिशो का हेल्पलाइन नंबर निकालकर फोन मिलाया. वहां से जानकारी मिली कि पीड़िता का ऑर्डर कैंसिल हो गया है, उसे दोबारा ऑर्डर करना पड़ेगा. पीड़िता ने कहा कि उसे दुबारा ऑर्डर नहीं करना है. उसका भुगतान किया हुआ रुपये लौटा दिया जाये, तो हेल्पलाइन नंबर की तरफ से जानकारी मिली कि आपको थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन किया जा रहा है. रात में उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया और पीड़िता से स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा गया. इस दौरान पीड़िता ने जब अपने मोबाइल को बंद करना चाहा तो उसके खाते से 50 हजार उड़ा दिया गया. इसकी सूचना पीड़िता के द्वारा तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 को दी गयी जिसके बाद पीड़िता को जानकारी मिली कि ठगी करने वाले का खाता फ्रीज कर दिया गया है. पीड़िता ने डुमरांव थाने में लिखित आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है उक्त मामले में जांच के बाद साइबर ठगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

