बक्सर. नगर के होटल एमजी रेजीडेंसी के सभागार में जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत पूर्व नियोजित एवं स्वरोजगार कर रहे युवा के सम्मान में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी बक्सर तथा जिला परियोजना प्रबंधक जीविका दयानिधि चौबे द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलित करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए रोजगार प्रबंधक भोलेनाथ पांडेय ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 15 से 35 वर्ष के युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है. ग्रामीण परिवेश में सामाजिक बदलाव और महिला सशक्तीकरण एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जीविका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अलुमनी मीट ऐसे ही युवाओं के लिए एक कार्यक्रम है, जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है तथा रोजगार कर रहे हैं. 12000 से 25000 तक की नौकरी कर अपनी जीविकोपार्जन कर रहे हैं. आइएस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं तथा उनके परिजनों ने अपना अनुभव साझा किया और अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया. इस कार्यक्रम अंतर्गत डीडीसी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों तथा उनके परिजनों को शॉल एवं बैग देकर सम्मानित किया गया. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना और जीविका एक साथ काम करते हैं. जीविका संगठन अपने ग्रामीण युवाओं को डीडीयू-जीकेवाई के तहत मुफ्त कौशल प्रशिक्षण, प्रमाणन और प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करता है. अभी तक कुल 3 हजार 38 युवक-युवतियों को रोजगार मेला एवं वाइ एमडी के माध्यम से विभिन्न संगठित जैसे केपीआर मिल लिमिटेड, जी-4, एस. सिक्योरिटी, आरटीडी ग्लोबल, इंकाम बायोटेक्नोलॉजी, ग्रेविज, एलएण्डटी, रिलायांस हॉस्टिल, जोमेटो, एसआईएस, जेके टायर में उनकी योग्यता एवं कुशलता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराया गया. वहीं अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहें है. साथ ही साथ आरसेटी के माध्यम से कुल तीन हजार 987 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. इसमें से 1 हजार 834 लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है. डीडीयू-जीकेवाई के माध्यम से कुल एक हजार 347 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. जिसमें से एक हजार 215 को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवा कर उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाया गया. इस वर्ष में सीधे कम्पनी के माध्यम से 265 लोगों को रोजगार दिया गया. इस कार्यक्रम में कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना बहुमूल्य समय दिया. इस मौके पर प्रबंधक संचार, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं जीविका के सभी कर्मी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

