22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह बाद ही टूटने लगी नालबंद टोली में बनी सड़क

नगर के वार्ड 17 में नगर परिषद ने दिसंबर में निर्माण कार्य कराया था. जो अब दम तोड़ने लगा है. जिसके गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगा है.

बक्सर.

नगर के वार्ड 17 में नगर परिषद ने दिसंबर में निर्माण कार्य कराया था. जो अब दम तोड़ने लगा है. जिसके गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगा है. यह वही सड़क है जिसके निर्माण के दौरान ही सवाल उठा था. निर्माण के दौरान ही नगर की नालबंद टोली की यह सड़क गुणवत्ता के मामले में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. यह सड़क पीपी रोड से जुड़ाव स्थल पर ही टूटना शुरू हो गई है. कंक्रीट निकलकर बाहर सड़क पर बिखर गया है. जिससे जिस उद्देश्य से सड़क का निर्माण कराया गया है उसमें यह लोगों के लिए अनुपयोगी साबित होगा. निर्माण कार्य विभागीय स्तर पर कराया गया है. निर्माण कार्य चर्च स्थित पीपी रोड से पप्पू डिश के घर तक लगभग 600 फीट सड़क एवं 200 फुट नाली का निर्माण 15 लाख रुपये से कराया गया है. निर्माण कार्य विभागीय स्तर पर कराया गया है. जिसमें गुणवत्तापूर्ण निर्माण होना चाहिए, लेकिन गुणवत्ता को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. जिसके बाद बनने के छह माह में ही दम तोड़ने लगा है. सड़क न केवल मुहाने पर बल्कि बीच में भी टूटने लगा है.अच्छी सड़क पर ही लूट-खसोट के उद्देश्य से ढाल दी गयी थी सड़क : सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया था. विभागीय कार्य होने के बावजूद भी गुणवत्ता का तनिक भी ख्याल नहीं रखा गया है. जिससे सड़क दम तोड़ने लगी है. स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस सड़क की स्थिति वर्तमान सड़क से अच्छी और मजबूत थी. इसके बावजूद यह सड़क भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया. यह सड़क अब टूटने लगी है. सड़क पीपी रोड से पप्पू डिश के घर तक लगभग 600 फुट बनाया गया है. सड़क के निर्माण में करीब 15 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. यह नगर का इकलौता सड़क नहीं है. इसके साथ ही पुस्तकालय रोड जिसपर चलना भी मुश्किल कार्य है. इसके साथ ही नगर के सोहनीपट्टी, नया बाजार समेत अन्य सड़कों का निर्माण हुआ है. सभी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. नगर की लगभग सभी सड़कें अब दम तोड़ने लगी हैं.20 वर्ष बाद भी पीपी रोड है बेहतर : नगर के पीपी रोड का लगभग 20 वर्ष पहले निर्माण हुआ था. पीपी रोड स्थित पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण तत्कालीन डीएम संदीप पौंड्रिक के काल में कराया गया था. जो अभी वर्तमान में भी पत्थर की तरह अडिग बना हुआ है. जिससे एक गिट्टी का टुकड़ा भी सड़क से बाहर नहीं निकला है. वहीं अपने निर्माण काल से भी वर्तमान में बेहतर व चिकना बना हुआ है. यह सड़क पीसीसी ढलाई कराने वाले अधिकारियों व संवेदकों के लिए रॉल मॉडल के रूप में साबित हो सकता है. जिससे सीख लेने की आवश्यकता स्थानीय लोगों ने बताया. वहीं इस पीपी रोड से जुडा नगर की नालबंद टोली जाने वाली रोड, पुस्तकालय रोड, जहाज घाट रोड, छूमंतर गली रोड समेत अन्य गली की सड़कों का कई बार निर्माण हो चुका है. जो 20 साल पूर्व बने पीपी रोड का स्वरूप नहीं ले पाये है.कहते हैं इओसभी कार्य विभागीय स्तर पर कराया गया है. इसमें कोई संवेदक नहीं है. निर्धारित समय तक मेंटेनेंस का कार्य कराया जाता है. विभागीय कार्य होने की स्थिति में जेइ को टूटे सड़कों को मरम्मत करने का निर्देश दिया जायेगा.आशुतोष कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें