buxar news : बक्सर. नगर के शिवपुरी मुहल्ले में बुधवार की रात नशे की हालत में पिस्टल लहराकर पड़ोसी पर धौंस जमाने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार युवकों में उसी मुहल्ला में रहने वाले नरसिंह सिंह का पुत्र गौतम कुमार एवं अशोक कुमार का पुत्र शुभम मिश्र शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस टाउन थाना में ले गयी और पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देर रात दोनों युवक एक घर को निशाना बनाकर पिस्टल लहराते हुए धमकी के साथ दहशत फैला रहे थे. इसकी भनक मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजी गयी और दोनों युवकों को पकड़कर तलाशी ली गयी, जिसमें उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई. उन्होंने बताया कि थाना लाकर दोनों की मेडिकल परीक्षण कराने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

