buxar news : बक्सर. जिले में गुरुवार घना सफेद कोहरे के चादर से अहले सुबह ही ढंक गया था. जो पूरे दिन जारी रहा, वहीं, पछुआ हवा के कारण दिन का तापमान काफी गिर गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहा.
वहीं अगले तीन दिनों तक पांच डिग्री सेल्सियस तापमान बने रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं, आज शुक्रवार को कोहरा होने के साथ ही तापमान न्यूनतम बना रहेगा. दहलन एवं आलू के पौधा को लेकर भी समस्या बनी हुई है. बता दें कि गुरुवार को विजिविलिटी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम बनी रही. अन्य दिनों की अपेक्षाकृत गुरुवार को ठंड काफी ज्यादा महसूस की गयी. अहले सुबह पूरी तरह से घना कोहरा के सफेद चादर से पूरी तरह ढंक गया था. वाहनों की गति पर ब्रेक लगभग लग गया था. बक्सर पटना एनएच 922 पर भी वाहनों की गति थम सी गयी थी. विजिविलिटी लगभग 30 गज में सिमट गयी थी. इससे वाहन संचालकों को परेशानी का सामना करना पडा. कोहरा का प्रभाव बुधवार की देर रात में ही कायम हो गया था. सुबह में नगर में भी कोहरा का प्रभाव काफी बना रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में घने सफेद चादर रूपी कोहरा का तो हाल और भी ज्यादा था.घना कोहरा के कारण फोरलेन पर प्रतिदिन हादसा की खबरें आम है. घना कोहरा सडकों पर दौड रही वाहनों को हादसे का निमंत्रण दे रहा है. ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से ठंड का प्रभाव कायम है. वहीं सूर्य का दर्शन लोगों को दो बजे अपराहन के बाद हुआ. लेेकिन पछुआ हवा के कारण धूप का असर नहीं दिखा. जिससे लोगों को धूप से गर्माहट महसूस नहीं हुई. अचानक घने कोहरे के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विजिविलिटी कम होने के कारण सुबह सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम रहा. वाहनें हेडलाइट एवं इंडिकेटर के माध्यम से सड़कों पर संचालित हुई.
बच्चे व बुजुर्गों की बढ़ी परेशानी
ठंड के कारण बच्चों एवं बुर्जुगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिले में मौसम विज्ञानी के अनुसार 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है. जिन्हें ठंड के प्रभाव से बचाव आवश्यक है. जिससे उन्हें ठंड जनित बीमारियों से बचाया जा सके. ऐसे में बच्चों को गर्म कपडा भरपूर पहनाकर रखें. वहीं बुर्जुगों को भी ठंड से बचाव को लेकर गर्म कपड़ा पहनाने तथा ठंड में बाहर सुबह शाम नहीं निकलने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दिया गया है. गर्म पानी का सेवन पीने के लिए करने एवं ठंडा खाना से परहेज करने की सलाह दी गयी है.
10 व 11 को मौसम साफ रहने की भी संभावना
जिले मेंं न्युनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिससे जिले वासियों को परेशानी बढ़ गयी है. इसके साथ ही किसानों की भी परेशानी बढ़ गयी है. नौ जनवरी को घना कोहरा कायम रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं 10 एवं 11 को मौसम साफ रहने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान घटकर पांच डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.पाला से फसलों को हो सकता है नुकसान
जिले में पड़ रहे पाला से दलहनी के साथ आलू की फसल प्रभावित हो सकता है. इससे फसल का उत्पादन प्रभावित होगा. इसे बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने इन फसलों की हल्की सिंचाई पांच दिन के अंतराल पर करने की सलाह दिया है. इसके साथ ही फफुंद नाशक दवा का छिड़काव करने की सलाह भी दी है.अगले तीन दिन पांच डिग्री रह सकता है तापमान
केविके लालगंज, बक्सर के कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकरण ने बताया कि जिले में अगले तीन दिनों तक तापमान और गिरने की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार को घना कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान तीन दिनों तक पांच डिग्री सेल्सियस तापमान बने रहने की संभावना है. वहीं आकाश में बादल छाये रहने के कारण धूप नहीं निकलेगा. वहीं शनिवार एवं रविवार को दिन साफ रहने की संभावना बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

