ब्रह्मपुर. विधानसभा चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आयेगा. चुनाव परिणाम को लेकर पूरी रात महारथियों की बेचैनी रही. रात की नींद छिन गयी थी. वे परिणाम को लेकर व्याकुल रहे. रात में ही अपने कार्यकर्ताओं को फोन कर अपडेट लेते रहे. जैसे-जैसे रात ढलती गयी वैसे वैसे बेचैनी भी बढ़ता रहा. चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता हर ओर बराबर है. प्रत्याशियों के लिए बूथ पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की बेचैनी भी कम नहीं है. उनकी प्रतिष्ठा सबसे अधिक दांव पर है. उनके स्तर से अपने पार्टी को बढ़त बताकर जीत का दावा भी किया गया है. प्रत्याशियों के साथ उनके परिवार, सगे-संबंधी, रिश्तेदार व पार्टी कार्यकर्ताओं की भी कमोबेश यही हाल रहा. जीत की उत्साह में उम्मीदवार बेकरारी से इंतजार करते रहे. जीत के बाद जश्न की तैयारियां भी कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही. अधिकतर वैसे उम्मीदवार है जिनको चुनाव परिणाम भी पता है. कई प्रत्याशियों पर वोटकटवा का कलंक भी लगना तय है. महारथियों के लिए रात काफी भारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

