20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव परिणाम को लेकर पूरी रात व्याकुल रहे महारथी

विधानसभा चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आयेगा. चुनाव परिणाम को लेकर पूरी रात महारथियों की बेचैनी रही. रात की नींद छिन गयी थी.

ब्रह्मपुर. विधानसभा चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आयेगा. चुनाव परिणाम को लेकर पूरी रात महारथियों की बेचैनी रही. रात की नींद छिन गयी थी. वे परिणाम को लेकर व्याकुल रहे. रात में ही अपने कार्यकर्ताओं को फोन कर अपडेट लेते रहे. जैसे-जैसे रात ढलती गयी वैसे वैसे बेचैनी भी बढ़ता रहा. चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता हर ओर बराबर है. प्रत्याशियों के लिए बूथ पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की बेचैनी भी कम नहीं है. उनकी प्रतिष्ठा सबसे अधिक दांव पर है. उनके स्तर से अपने पार्टी को बढ़त बताकर जीत का दावा भी किया गया है. प्रत्याशियों के साथ उनके परिवार, सगे-संबंधी, रिश्तेदार व पार्टी कार्यकर्ताओं की भी कमोबेश यही हाल रहा. जीत की उत्साह में उम्मीदवार बेकरारी से इंतजार करते रहे. जीत के बाद जश्न की तैयारियां भी कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही. अधिकतर वैसे उम्मीदवार है जिनको चुनाव परिणाम भी पता है. कई प्रत्याशियों पर वोटकटवा का कलंक भी लगना तय है. महारथियों के लिए रात काफी भारी रही.

आज इनके भाग्य का आयेगा फैसला

शंभूनाथ यादव राष्ट्रीय जनता दल, हुलास पांडेय, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महावीर यादव बहुजन समाज पार्टी, विक्रमा गोंड गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सुनील कुमार राय, सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी, शिवशंकर दास निर्दलीय,

नीतीश कुमार निर्दलीय व मणि भूषण ओझा निर्दलीय.

चुनाव परिणाम पर विदेश में बैठे युवकों की भी नजर : बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम पर विदेशों में बैठे लोगों की नजर है. ब्रह्मपुर से दुबई, मस्कट, आबूधाबी, सउदी अरब, जापान, अमेरिका, अफ्रिका, नाइजीरियां, मॉरिशस, ओमान जैसे देशों में युवा बड़े पैमाने पर काम करने के लिए गये हुए हैं. विदेशों में रहने के बाद भी उनका आत्मा घर-गृहस्थी में जुटा है. यहां की पल-पल की स्थितियों पर नजर रख रहे. कौन-हार रहा कौन जीत रहा इस पर चर्चा भी खूब कर रहे. चुनाव की गणित तो विदेशों में बैठकर भी किया जा रहा. शुक्रवार किसके लिए मंगल होगा. यह चुनाव परिणाम आने के बाद साफ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel