ePaper

फाइनल रिहर्सल में जवानों के पदचाप से गुंजा किला मैदान

24 Jan, 2026 10:15 pm
विज्ञापन
फाइनल रिहर्सल में जवानों के पदचाप से गुंजा किला मैदान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को यहां के किला मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं.

विज्ञापन

बक्सर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को यहां के किला मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. इस क्रम में शनिवार को किला मैदान में चल रहे परेड का फुल ड्रेस के साथ फाइनल रिहर्सल किया गया. फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण संयुक्त रूप से जिलाधिकारी साहिला व पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने किया. इस दौरान उनके द्वारा परेड की गुणवत्ता, अनुशासन, तालमेल तथा संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये. रिहर्सल का उद्देश्य कार्यक्रम को अंतिम रूप देना तथा किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते दूर करना रहा. पुलिस लाइन के प्रभारी डीएसपी विमल कुमार व सार्जेंट मेजर अमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा था. रिहर्सल की शुरुआत परेड ग्राउंड पर प्लाटून के जवानों के आगमन से हुई और उनके पदचापों से ग्रांड गुंजायमान हो गया. परेड में शामिल होंगी आठ प्लाटून : परेड में कुल आठ प्लाटून शामिल थीं. जिनमें डीएपी पुरुष व डीएपी महिला बल की एक-एक एवं प्रशिक्षु आरक्षी (टीसी) की दो प्लाटून के अलावा फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, एनसीसी एवं हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड की एक-एक टुकड़ियां अनुशासन और समन्वय के साथ मार्च-पास्ट का अभ्यास किया. इस क्रम में दोनों आलाधिकारियों ने उक्त मैदान में 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. जिसमें मार्च-पास्ट की लाइनअप, बैंड की धुन, ध्वजारोहण मंच, अतिथि दीर्घा, सुरक्षा घेरा तथा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें