डुमरांव. किसानों को खेती किसानी की नवीनतम तकनीकी सिखाने एवं कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बक्सर द्वारा डुमरांव प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में दिनांक 22 से 29 नवंबर तक बासंतिक कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने बताया कि इस किसान चौपाल में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में कृषि विभाग की पूरी टीम जाकर किसानों के बीच कृषि, उद्यान, यंत्रिकरण, आत्मा, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच इत्यादि से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ पराली प्रबंधन की जानकारी देगी. उन्होंने बताया कि इस किसान चौपाल के माध्यम से विशेष रूप से धान की फसल कटने के बाद खेत में बचे फसल अवशेष के प्रबंधन की जानकारी देते हुए किसानों से पराली न जलाने की अपील की जायेगी. सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने बताया की डुमरांव प्रखंड अंतर्गत दिनांक 22 नवंबर 2025 को सबसे पहले चिलहरी एवं कुशलपुर पंचायत में किसान चौपाल आयोजित होगा, उसके बाद दिनांक 24 नवंबर को अटाव एवं मुगांव पंचायत 25 को, कोरानसराय एवं मठिला, दिनांक 26 को, नुआंव एवं सोवा पंचायत में दिनांक 27 को, अरियांव एवं नंदन पंचायत में 28 नवंबर को, अंत में कंझरुआ एवं कसियां पंचायत में दिनांक 29 नवंबर को लाखनडिहरा एवं छतनवार पंचायत में किसान चौपाल आयोजित किया जायेगा, इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रुति प्रिया द्वारा सभी कर्मियों को आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित कर दिया गया है. किसान बंधुओं से आग्रह है की उक्त किसान चौपाल में अपने अपने पंचायत के किसान चौपाल में निर्धारित तिथि को पहुंचकर योजनाओं एवं तकनीकी की जानकारी प्राप्त करेंगे, अधिक जानकारी के लिए किसान अपने पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

