चौसा. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा काफी नजदीक है, प्रशासन की सुस्ती और लापरवाही ने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है. छठ पूजा को लेकर विभिन्न गंगा घाटों की तैयारी बेहद धीमी गति से चल रही है. चौसा बाजार घाट, बारा मोड़ और मल्लाह टोली घाट की स्थिति फिलहाल बदहाल बनी हुई है. चौसा बाजार घाट पर जगह-जगह मिट्टी और कीचड़ जमा होने से रास्ते फिसलन भरे और दलदली हो गये हैं, जिससे छठ व्रतियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बारा मोड़ और मल्लाह टोली घाट पर अब तक सफाई और मरम्मती कार्य की शुरुआत नहीं हुई है. स्थानीय लोग नगर प्रशासन की इस उदासीनता से खासे आहत हैं. लोगों का कहना है कि छठ महापर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. हरेक घाटों पर हजारों श्रद्धालु गंगा तट पर जुटते हैं, लेकिन इस बार प्रशासन की सुस्ती ने सबको निराश किया है. घाटों की सफाई, समतलीकरण और प्रकाश व्यवस्था तत्काल शुरू की जानी चाहिए. यदि समय रहते घाटों की व्यवस्था नहीं सुधारी गयी, तो त्योहार के दौरान अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि छठ व्रतियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए तुरंत कदम उठाये जाएं. वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, वार्ड पार्षद आनंद रावत, प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, राकेश चौधरी, रवीश जायसवाल, ज्योति चौरसिया और शंभू चौधरी आदि ने नगर प्रशासन से चौसा गंगा नदी की सभी प्रमुख घाटों को छठ से पूर्व सुदृढ़ और सुगम कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

