buxar news : बक्सर. जिले में धूप होने के बावजूद तापमान में विशेष कोई परिवर्तन नहीं हुआ. जिले में ठंड की स्थिति कायम रही. हालांकि पछुआ हवा होने के कारण कड़ी धूप के बावजूद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. जिले में न्यूनतम तापमान रविवार को आठ डिग्री सेल्सियस कायम रहा. जबकि अधिकतम तापमान भी धूप होने के कारण बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
वहीं सुबह में नगर में धूप तो हुई लेकिन ग्रामीण क्षेत्राें में सुबह में कोहरे का प्रभाव कायम रहा. वहीं कोहरा का प्रभाव सूर्योदय के कुछ ही समय में समाप्त हो गया. वहीं धूप के कारण लोगों को गर्माहट महसूस हुई. अन्य दिनों की अपेक्षा पछुआ हवा का प्रभाव भी कम दिखा. हालांकि धूप में थोड़ी राहत मिली. जबकि घरों में भी काफी ठंड महसूस की गयी. धूप होने से तापमान में हल्का अंतर हुआ है, लेकिन ठंड से लोगों को विशेष राहत नहीं दिख रही है, जिसके कारण रविवार को भी लोग अपने घरों में सिमटे रहे. विशेष आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही घरों में लोग गर्माहट देने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों का सहारा ले रहे हैं, जिससे घरों में भी ठंड से राहत मिल सके. वहीं संध्या होने के साथ ही ठंड में काफी वृद्धि हो गयी. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के बीच अंतर काफी कम है, जिसके कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है.न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की हुई वृद्धि
ठंड का कहर जिले में अभी भी लगातार जारी है. धूप होने के बाद भी तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. एक डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में वृद्धि दिख रही है. जिससे आम के साथ खास भी प्रभावित हो रहे है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम हो गया है. रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि जिले में धूप होने के बावजूद ठंड 8 डिग्री दर्ज किया गया. जिले में न्यूनतम तापमान आगे भी बने रहने की संभावना जतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

