कृष्णाब्रह्म. दानापुर रेल मंडल के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गुजरात से भागलपुर जा रहा एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार दोपहर एक मेल ट्रेन डाउन लाइन से गुजर रही थी, तभी अचानक एक यात्री ट्रेन के दरवाजे से नीचे गिर पड़ा. गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के गोडा जिला अंतर्गत लमतिया थाना क्षेत्र के छोटा सिमरा गांव निवासी स्वर्गीय भैया हेम्ब्रम के 29 वर्षीय पुत्र मनोज हेम्ब्रम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी गयी है. सूत्रों के अनुसार मृतक युवक गुजरात से भागलपुर जाने के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा. फिलहाल पुलिस स्वजनों के आने का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

