ब्रह्मपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कांट पंचायत के बाबू डेरा गांव के बधार में शुक्रवार की रात टेंपो चालक राहुल कुमार उर्फ लालू यादव (22) की पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला. गुस्साए ग्रामीणों ने रघुनाथपुर ब्रह्मपुर सड़क मार्ग पर टायर जलाकर जाम लगा दिया. पुलिस अफसरों के हत्या का खुलासा करने के आश्वासन पर जाम खोला गया. बाबू डेरा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ लालू यादव टेंपू चालाक था. वह रघुनाथपुर व ब्रह्मपुर के बीच टेपो चलाकर व गांव पर ही खेतीबाड़ी का कार्य करता था. शुक्रवार की शाम 10 बजे वह खाना खाने के बाद खेत में लगे बोरिंग पर चला गया. धान रोपाई के लिए वह खेत में पानी लगा रहा था. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेत में गये तब उसका शव पड़ा मिला. इसकी सूचना मिलते परिजन खेतों की तरफ भागे. ग्रामीणों के अनुसार शव के पास खून का नामोनिशान नहीं था अगर गोली याहां मारी गई होती तो खून गिरा होता. वहां की स्थिति को देखकर पता चलता है बोरिंग के पास बदमाशों ने उसकी पिटाई करने के बाद गोली किसी दूसरे स्थान पर ले जा कर पेट में गोली मारी व मौत हो जाने पर बोरिंग के पास शव को रखने बाद फरार हो गये. घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने की जांच मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किये. एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को घटना के शीघ्र उद्भेदन हेतु हर संभावित पहलु पर गहराई से जांच करने का निर्देश दिये. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन का निर्देश भी टीम को दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है, जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कोई आपसी रंजिश, जमीन विवाद या अन्य आपराधिक कारण तो नहीं है. इस हत्या के बाद से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने मांग की है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाये. एसपी ने स्पष्ट किया है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूबा गांव के रहनेवाले राहुल कुमार उर्फ लालू यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो उनका अंतिम दर्शन करने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा गांव शोक के माहौल में डूबा हुआ था. हर कोई इनके सरल स्वभाव एवं कुशल व्यक्तित्व की चर्चा करते रहे. बताया कि मृतक के परिजनों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर आवागमन को दो घंटे बाधित कर दिया गया. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. एसएफएल की टीम ने की घटना की जांच ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू डेरा गांव के रहनेवाले टेंपू चालक की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या का राज खोलना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. हालांकि घटना के बाद एएसएफएल की टीम ने जांच की व कई साक्ष्य अपने साथ ले गयी. वही लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन सटीक साबित नही हो रही है. पुलिस मृतक के मोबाइल सीडीआर को खंगाल रही है कि रात्रि को किसी मोबाइल नंबर से कॉल कर बुलाया गया था या नहीं कॉल का मोबाइल नम्बर किसका था. वह व्यक्ति कौन फिर उसके मोबाइल का सीडीआर से पता चलेगा कि इस हत्या के पीछे किसकी साजिश है. जाम में फंसी रही स्कूल की बसें, छोटे वाहन खेत से होकर निकले ब्रह्मपुर रघुनाथपुर मार्ग पर दो घंटे लगे जाम में स्कूल बसों के साथ सैकड़ों वाहन फंस गये. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सुबह सुबह को स्कूल के लिए निकले बच्चे परेशान दिखें. अन्य वाहनों में सवार लोग बिलबिला गए. जाम नहीं खुलता देखकर छोटे वाहन खेतों से होकर निकले. लेकिन अधिकांश वाहन जाम की लाइन में ही फंसे रहे. उधर, जाम लगा रहे ग्रामीणों के साथ वाहन चालकों की नोकझोंक भी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

