13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: एमएसीपीएस का लाभ मिलने से शिक्षकों में खुशी

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय के आवास पर हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने की

बक्सर. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय के आवास पर हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने की. प्राथमिक शिक्षकों को दस, बीस और तीस वर्ष की सेवा पूरी करने पर मैट्रिक प्रशिक्षित 178 सहायक शिक्षकों, स्नातक प्रशिक्षित 96 शिक्षकों के साथ ही 34540 कोटि के शिक्षकों में 248 मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन की प्रोन्नति दी गयी. बहुत से शिक्षकों को पूर्व में ही विभाग द्वारा यह लाभ प्रदान किया जा चुका है. जिलाध्यक्ष श्री चौबे ने जिला प्रारम्भिक शिक्षा स्थापना समिति सह स्क्रिनिग समिति के सदस्यों के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकान्त राय को इस प्रोन्नति हेतु धन्यवाद दिया है. जिनके प्रयास से फाइनल सूचि का प्रकाशन संभव हो सका. इसको लेकर संजीव तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, युगल किशोर चौबे, कृष्ण कुमार, रविन्द्र रावत, गिरीश कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र गुप्ता, जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, हरेराम जी, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, अभिनीत सिन्हा, कमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, सुशील कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रमाकांत पाण्डेय समेत अन्य ने खुशी जाहीर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel