सिमरी
. संस्कृत शिक्षण केंद्र डुमरी में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के चेहरे खिले नजर आ रहे थे.इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मैट्रिक परीक्षा 2025 में 467 अंक प्राप्त करने वाली अनन्या कुमारी, 443 अंक निशा कुमारी, 443 अंक हासिल करने वाली मानवी कुमारी ,435 अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रिंस कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कोचिंग के संस्थापक रंजन कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप सभी मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर कोचिंग व अपने माता पिता को गौरवान्वित किया है. संस्कृत ज्ञान एवं संस्कृति का आधार है.संस्कृत का महत्ता निर्विवाद है.संस्कृत के अध्ययन से बच्चों में संस्कार विकसित होता है.कार्यक्रम में नारायण जी चौबे, द्वारिका कुमार,विनोद बहार, रत्नेश चौबे, धोनी कुवंर, पंकज यादव,गुरु चौबे,नवीन नितेश पाण्डेय, धीरज प्रसाद, कमलेश पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

