बक्सर.
इन दिनों नगर के स्टेशन रोड स्थित जेल पइन रोड का मोड़ नया जाम केंद्र बनता जा रहा है. जिससे नगर वासियों को नगर के गोलंबर पर लगने वाले जाम के साथ ही जेल पइन मोड़ पर अब जाम की झाम से आने होना शुरू हाे गया है. समयांतराल पर प्रतिदिन लगातार जाम की स्थिति कायम रहती है. जिससे स्टेशन से बाजार मे तथा बाजार व स्टेशन से जेल पइन रोड में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जेल पइन रोड से वाहनों के संचालन काफी अधिक होने लगा है. यह स्थिति विद्यालय के संचालन के समय में काफी बढ़ रही है. जेल पइन मोड़ पर वाहनों की जाम का कोई समय निर्धारित नहीं है. वहीं संध्या सात बजे के बाद स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. जो पूरी रात बड़े वाहनों के संचालन के कारण बनी रहती है. प्रतिदिन दिन व रात जाम का नजारा देखा जा सकता है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मंगलवार को संध्या सात बजे तक जेल पइन मोड़ से आंबेडकर चौक तक जाम लग गया. वहीं दूसरी ओर ज्योति प्रकाश चौक होते हुए बाईपास रोड में जाम की स्थिति कायम हो गई. वहीं सुबह में भी जाम की स्थिति कायम रही. सुबह में गोलंबर के साथ ही नगर में भी जाम की स्थिति गंभीर रही. जिसके कारण मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने अपनी वाहनों को छोड़कर पैदल ही परीक्षा केंद्रों की ओर भागते देखा गया.जाम का नया केंद्र बना जेल पइन मोड़ : जेल पइन सड़क के निर्माण के बाद वाहनों का आवागमन काफी संख्या में होने लगा है. जो वाहन ज्योति प्रकाश चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए चौसा जाते थे वे सभी वाहन अब जेल पइन रोड से होकर संचालित हो रहे है. वहीं चौसा से आने वाले वाहन कम दूरी की जेल पइन रोड से आवागमन कर रहे है. ऐसे में स्टेशन रोड स्थित मोड़ पर स्टेशन की ओर से नगर में जाने वाले वाहन, ज्याेति प्रकाश चौक से जेल पइन तथा जेल पइन से नगर एवं स्टेशन की ओर जाने के लिए एक साथ वाहनों के पहुंचने पर जाम हो रही है. जिन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे मेे प्रतिदिन इस व्यस्त सड़क पर जाम लग जाती है. वहीं नगर के गोलंबर पर काफी पहले से ही जाम की स्थिति कायम रहती है. जहां से आवागमन काफी प्रभावित रही है. बुधवार को भी रात से ही जाम कायम रही. जिसके कारण बच्चे पैदल ही अपने केंद्रों की ओर भागते दिखे. गोलंबर से बाइपास रोड में दिन में भी जाम कायम रहा.पैदल भागते दिखे परीक्षार्थी : नगर में जाम की समस्या के कारण छात्राें को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की भय हमेशा सताता रहा. निर्धारित सयम से पहले परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश से वंचित होने से बचने के लिए अपना वाहन छोड़कर पैदल भागे. जबकि जाम के कारण नगर में दो पहिया वाहनों का संचालन भी प्रभावित हो गया.परीक्षा को लेकर जाम मुक्त सड़क का जिला पदाधिकारी ने दिया था निर्देश : वाहनों की जाम से नगर को मुक्ति दिलाने में असफल जिला प्रशासन ने मैट्रिक की परीक्षा को जाम मुक्त सड़क का निर्देश ट्रैफिक विभाग को दिया गया था. जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन निर्देशों को पालन नहीं होने से परीक्षार्थियों को प्रतिदिन जाम से परेशानी हो रही है. जिसके कारण कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जाम केे कारण परीक्षा भी छूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है