21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन स्टॉप सेंटर का डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बुधवार को वन स्टॉप सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बुधवार को वन स्टॉप सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर का कार्यालय बक्सर सदर प्रखंड परिसर में अपने भवन में संचालित है. डीएम द्वारा केंद्र प्रशासक को निर्देश दिया गया कि वादों का निष्पादन गुणवतापूर्ण करायेंगे. पीड़ित महिलाओं को सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र प्रशासक को निर्देश दिया गया कि सभी प्रमुख चौक-चौराहों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीड़ित महिलाओं तक पहुंच कर उनका काउंसेलिंग करने एवं सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश दिया गया कि थानाध्यक्षों के साथ होने वाले बैठक में उपस्थित रहकर समन्वय स्थापित करेंगे एवं महिलाओं के विरुद्ध किसी प्रकार के हिंसा के विरुद्ध सूचनाओं का आदान-प्रदान कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. क्या है वन स्टॉप सेंटर : वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे चिकित्सकीय, कानूनी, मनोसामाजिक परामर्श एवं अधिकतम पांच दिनों की अल्पावास सुविधा उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर पीडित महिलाओं को विभिन्न योजनाओं/कानूनों का लाभ प्रदान किया जाता है. वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडना, बाल विवाह, यौन शोषण एवं अन्य से संबंधित कुल 94 मामले वर्ष 2025-26 में प्राप्त हुए है. इनमें से 81 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविप्रिया,जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार राकेश,जिला मिशन समन्वयक चंदन कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel