चक्की. चक्की थाना पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए मध निषेध के तहत एक फरार अभियुक्त को रविवार के दिन गायघाट से छापेमारी कर पकड़ लिया गया. लेकिन उस वक्त सनसनी फैल गयी जब जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर से रविवार के दिन दोपहर में पुलिस अभिरक्षा में लाया गया प्राथमिक अभियुक्त शराब तस्कर हथकड़ी लगे हाथों को लेकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार चक्की कांड संख्या 66/25 धारा 30ए के तहत बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त सर्वजीत बिन उर्फ लंबू, उम्र 32 वर्ष, पिता यमुना बिन, ग्राम गायघाट, थाना ब्रह्मपुर को चक्की थाना के पुलिस द्वारा शनिवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को पेशी के लिए उसे चक्की थाने के एसआइ शंभू कुमार तथा एक चौकीदार को नियुक्त किया गया. चक्की थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर कैदी को अभिरक्षा में चौकीदार को लगाकर एसआइ शंभू कुमार न्यायालय में कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए अंदर चले गये. इधर अभियुक्त चौकीदार को चकमा देकर हाथ में हथकड़ी लेकर भाग गया. हालांकि उन्होंने बताया कि रविवार के दिन भी कोर्ट परिसर में भीड़ था. इसी का फायदा उठाते हुए कैदी ने चौकीदार से आंख चुराते हुए रस्सी सरका ली तथा हथकड़ी सहित वे भागने में सफल हो गया. कैदी को भागते देख चौकीदार ने हल्ला-गुल्ला किया तब तक भीड़ का फायदा उठाते हुए अभियुक्त हथकड़ी सहित आंखों से ओझल हो गया. सवाल यह उठता है कि पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सहित अभियुक्त कैसे फरार हो गया. इतनी बड़ी लापरवाही पुलिस कैसे की. क्या चौकीदार को कैदी के साथ ड्यूटी लगायी गयी थी तो फिर सामने से रस्सी खोल कर अभियुक्त कैसे फरार हो गया. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जैसे ही यह सूचना चक्की थाना प्रभारी को मिली उनका पैरों तले जमीन खिसक गया और अभियुक्त की तलाशी में कई थानों के पुलिस टीम लग गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है बहुत जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि सोमवार की शाम तक समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी
क्या कहते हैं अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

