22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट बिजली मीटर नीति को हर हाल में लेना होगा वापस : एमएलसी

राष्ट्रीय जनता दल की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को दल की प्रखंड इकाई के बैनर तले धरना दिया गया

बक्सर.

राष्ट्रीय जनता दल की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को दल की प्रखंड इकाई के बैनर तले धरना दिया गया. जिसमें उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे प्रीपेड स्मार्ट विद्युत मीटर की जमकर मुखालफत की गयी. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष ददन पासवान ने की और मंच संचालन की जवाबदेही युवा राजद जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र आजाद ने निभायी. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रभारी व बिहार विधान परिषद के सदस्य आशोक पांडेय ने बिहार सरकार के स्मार्ट मीटर नीति को जन विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोची समझी साजिश है. ताकि मार्केट ड्राइवन पालिसी से जोड़कर प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाया जाए. क्योंकि कंपनियों द्वारा सरकार और नौकरशाहों को भारी-भरकम कमीशन दिया गया है.जिसमें अदानी एनर्जी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी शमिल है. उन्होंने कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल भेजकर प्राइवेट कंपनियां खुद के द्वारा दिए गए रिश्वत को उपभोक्ताओं से वसूल रही है और इसमें राज्य सरकार उनकी सहायता कर रही है. ऐसे में राजद किसी भी हाल में सरकार को स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देगा. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड हैं. स्मार्ट मीटर में हेरफेर के कारण यदि उपभोक्ताओं से 100 रूपया भी ज्यादा वसूली होती है तो लगभग 276 करोड़ प्रति महीने एवं प्रति वर्ष 3 हज़ार 3 सौ 12 करोड़ उन नीजी कंपनियों को अलग से मुनाफा होगा. जिससे गरीब जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का उपभोक्ता विरोध करें और अपने घरों में वह मीटर शिफ्ट नहीं होने दें. धरना को प्रदेश महासचिव निर्मल कुमार सिंह कुशवाहा, लाल बाबू सिंह यादव, भरत सिंह यादव, बबलू यादव, सुधीर कुमार गुप्ता, अलोसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तखार अहमद, शिक्षा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सरोज राजभर, अजीत राम, कृष्णावती देवी, ललन सिंह कुशवाहा, श्रृरंग सिंह यादव, शब्बीर शाह, जुल्फकार खां भुट्टो, निर्मला देवी, हरेंद्र कुमार सिंह, लालबाबू माली, बिहारी पाल, मुन्ना राजभर, विनोद कुमार यादव व ओमप्रकाश माली आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel