बक्सर
. शहर के नेहरू नगर स्थित दिव्यलोक अस्पताल के पास मृत नहर किनारे शुक्रवार की सुबह एक हृदय विदारक हादसा हुआ. जिससे सनसनी फैल गयी. नहर किनारे खेल रहे तीन सगे भाई-बहन कार की चपेट में आ गये. कार के साथ घसीटाते हुए गहरे पानी में चली गयी थी चेंगनीजिसमें चक्के से दबकर आठ वर्षीया चेंगनी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि उससे दोनों छोटे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने वाहन मालिक पर कार्रवाई करने व मुआवजे की मांग को लेकर सिंडिगेट के पास सड़क को जाम कर दिए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया. तीनों बच्चे मृत नहर के पास स्थित झुग्गी बस्ती निवासी कन्हैया बांसफोर के संतान हैं. घायलों में शंकर कुमार व महादेव कुमार शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ युवक कार ड्राइविंग सीख रहे थे. उसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ने से कार अनियंत्रित हो गई और नहर के बैंक पर खेल रहे बच्चों को रौंदते-घसीटते नहर में चली गयी. जिससे दो बच्चे दब गए तथा चेंगनी कार के साथ घसीटते हुए गहरे पानी में चली गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने में देर के चलते वाहन चालक तुरंत जेसीबी बुलाकर कार को बाहर निकलवाया और मौका पाकर वहां से कार लेकर रफूचक्कर हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है