बक्सर
. डीएम अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को मोक्षधाम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मोक्षधाम निर्माण कार्य प्रगति अत्यंत धीमी पायी गयी. निर्धारित अवधि के एक वर्ष पश्चात भी कार्य अपूर्ण है. निरीक्षण के दौरान मात्र छह सात मजदूर कार्यरत पाये गये. डीएम द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक बुडको व कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया गया कि धीमी प्रगति के लिए संवेदक से नियमानुसार राशि कटौती करेंगे. परियोजना निदेशक बुडको द्वारा आवश्वासन दिया गया कि 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा. निर्देश दिया गया कि इस संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करें. साथ ही कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन की कार्य प्रगति से अवगत कराएंगे. निर्देश दिया गया कि इस संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करें. साथ ही कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन की कार्य प्रगति से अवगत कराएंगे. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को प्रत्येक तीन दिनों पर योजना का स्थल निरीक्षण एवं कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया. निर्माणाधीन योजना के आस-पास अतिक्रमण पाया गया. इस क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अंचलाधिकारी को समन्वय स्थापित कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, परियोजना निदेशक बुडको, अंचलाधिकारी बक्सर सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

