डुमरांव
. ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को डुमरांव एसडीएम के द्वारा विशेष विकास शिविर व महिला संवाद को लेकर एक आयोजन किया गया. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि विशेष विकास शिविर व महिला संवाद 19 अप्रैल से शुरू होगा. इसी के आलोक में एक आयोजन ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि विशेष विकास शिविर के दौरान महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जागरूक करना व सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाना है. इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके समुदाय और विकास कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान मौके पर आई महिलाओं की समस्याओं से भी वो रूबरू हुए . विकास शिविर में आई महिलाएं व पुरुषों को उन्होंने सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल से विकास शिविर व महिला संवाद शिविर शुरू किया जाएगा. इसके तहत सात टोला में विकास शिविर लगाया जायेगा. इसके तहत सात टोला में विकास शिविर लगाया जायेगा. शिविर में सरकार के तरफ से विभिन्न योजनाओं से जो लोग अभी तक वंचित हैं, उन्हें चिह्नित कर हर सरकारी लाभ दिलाई जायेगी.शिविर में सरकार के तरफ से विभिन्न योजनाओं से जो लोग अभी तक वंचित हैं, उन्हें चिह्नित कर हर सरकारी लाभ दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

